logo

उत्तराखंड: माधवबाग संस्थान द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय एनसीडी रिवर्सल प्रशिक्षण कार्यक्

उत्तराखंड: माधवबाग संस्थान द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय एनसीडी रिवर्सल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।



देहरादून: आज दिनांक: 06-02-2023, सोमवार को माधवबाग संस्थान, थाने महाराष्ट्र द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय एनसीडी रिवर्सल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ सालवुड रिट्रीट, बिष्ट गांव देहरादून में हुआ। इस अवसर पर आयुष सचिव डॉ० पंकज कुमार पाण्डे, अपर आयुष सचिव डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे, कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय डॉ० सुनील कुमार जोशी, वित्त नियंत्रक(आयुर्वेद) विवेक स्वरूप, माधवबाग संस्थान के सीएमओ डॉ० जी डी अमीन, डॉ० प्रवीन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ० के एस नपलच्याल, डॉ० आर पी सिंह, डॉ० एम पी सिंह तथा डॉ० जंगपांगी द्वारा मंचासीन उच्चाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।


आज प्रथम दिन डायबिटीज(प्रमेह) रिवर्सल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी प्रकार से आगामी दो दिवसों हाइपरटेंशन(उच्च रक्तचाप) एवं हॉर्ट डिजीज(हृदय रोग) के रिवर्सल का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है। इस प्रशिक्षण अवधि में आयुर्वेदिक एप्रोच के माध्यम से एनसीडी (नान कम्यूनिकेबल डिजीजेज) के रिवर्सल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंच संचालन डॉ० के के पाण्डे द्वारा किया गया।


इस अवसर पर डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० सुचिता गिरी, डॉ० सरोज पुनेरा, डॉ० के एन भट्ट, डॉ० आर के भट्ट, डॉ० रश्मि चंद, डॉ० पारूल, डॉ० सुमन, डॉ० पी के शुक्ला, डॉ० प्रदीप रावत, डॉ० विक्रम रावत, डॉ० एस के दास, डॉ० एन के दास, डॉ० हीरेमथ, डॉ० निधि गुरुंग, डॉ० विकास दुबे, डॉ० प्रकाश बसेड़ा, सुभाष राना, डॉ० अनुज अग्रवाल, डॉ० कपिल शर्मा, डॉ० मोनिका यादव, डॉ० सुरेन्द्र चौधरी, डॉ० आशीष कुमार, डॉ० निरंजन रवि, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० प्रोमिला, डॉ० संतोष मिश्रा, डॉ० मीनाक्षी किथोरिया, डॉ० प्रवीन सेमवाल, डॉ० दिनेश जोशी, डॉ० दिनेश शर्मा, डॉ० डी एस कैन्तुरा, डॉ० नवनीत दरियाल, डॉ० हर्षिता पंत, डॉ० उषा औली, डॉ० हिमानी जोशी, डॉ० पूनम जंगपांगी, डॉ० डी सी पंत, डॉ० बसंती नेगी, डॉ० नितेश नौटियाल, डॉ० विरेन्द्र चंद, डॉ० सुधांशु कपिल, डॉ० मनमोहन सिंह, डॉ० डी सी पांडे, डॉ० भगवान सिंह, डॉ० मनीषा अग्रवाल, डॉ० एस के सोनी, डॉ० मंजू पाल, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० विमल बडवाल, डॉ० वी एस रावत, डॉ० प्रीति वर्मा, डॉ० श्रुति अग्रवाल, डॉ० आनन्द गु़सांई, डॉ० भावना जोशी, डॉ० अनुपमा त्यागी, डॉ० स्वस्तिक सुरेश, डॉ० घनेन्द्र वशिष्ठ, डॉ० सुषमा, डॉ० फ़राज़ खान, डॉ० मनीषा चौहान, डॉ० हेमू रावत, डॉ० राकेश खाती, डॉ० उषा बृजवासी, डॉ० विजय गंगवार, डॉ० धीरज आर्य, पंकज पालीवाल आदि इत्यादि उपस्थित रहे।

132
14690 views
  
3 shares